शामगढ़ लायंस क्लब के द्वारा इस सत्र का दूसरा नेत्रदान संपन्न करते हुए ,78 वर्षीय कौशल्या बाई बुआ का आकस्मिक निधन होने के बाद परिजनों की सहमति के बाद, शर्मा परिवार द्वारा लायंस परिवार के प्रेरणा से बुआ के नेत्रों का दान किया गया। उनके किए गए दान से नेत्रों हिनो को मिलेगी रोशनी। नेत्रदान महादान के रूप में माना जाता है। अंधेरों से दो जिंदगी होगी रोशन।