ग्राम माधोपुर के किसान रामसिंह गुर्जर को 10 वर्ष बाद न्याय मिला है,अतिरिक्त जिला न्यायाधीश संदीप कुमार सोनी की कोर्ट ने बिजली कंपनी को फटकार लगाते हुए किसान के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाया,वर्ष 2015 में ढीले बिजली तारों की चपेट में आकर किसान की तीन भैंसों की मौत हो गई थी, जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया था।एडवोकेट संजय शाह की अपील पर कम्पनी को दोषी माना।