अरवल: अरवल-सहार पुल के पास घायल मरीज को सदर अस्पताल से PMCH किया रेफर
Arwal, Arwal | Sep 15, 2025 अरवल सहार पुल के पास सड़क हादसे में घायल मरीज को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है आपातकालीन वार्ड में इलाज कर रहे हैं डॉक्टर का कहना है कि मरीज गंभीर रूप से जख्मी था जिसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है घायल व्यक्ति भोजपुर जिले के शहर थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।