घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत उदपुरा दयोदय श्री कल्याण गो शाला उदपूरा मे गौरक्षक राकेश पाटीदार गांव मुंगाणा उनकी टीम द्वारा गौशाला ने सहयोग के 18 बोरी अनाज देकर सहयोग प्रदान किया गया। शनिवार शाम 4:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार उक्त जानकारी मुंगाणा गांव के जितेंद्र कुमार पाटीदार ने देते हुवे बताया कि उक्त गोशाला मे वर्तमान मे पशुओं को खास खिलाने के लिए समस्या है।