बरेली: इज्जत नगर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन महिलाओं ने युवक को सरेआम पीटा, वीडियो हुआ वायरल
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बैरियर नंबर-2 चौकी के पास सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब आधा दर्जन महिलाओं ने एक युवक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिलाएं युवक पर लात-घूंसे और डंडों की बरसात कर रही हैं, जबकि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।