चड़ियार: तिनबर चढ़ियार मार्ग पर सड़क धंसने से आवाजाही हुई बंद
सोमवार को तिनबर के पास कांगड़ी में सड़क धंसी जिसके कारण आवाजाही पर बंद हो गई। आपको बता दे तिनबर में भारी बारिश के कारण सड़क धंस गई जिससे लंबा जाम लग रहा और आवाजाही भी बंद हो गई। इससे सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।