नवागढ़: ग्राम अँसुला में एकादश कुंडिया श्री मन महा गणेश महायज्ञ कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल शामिल हुए
मंगलवार शाम 5 बजकर 30 मिनट में ग्राम अंसुला में आयोजित एकादश कुण्डीय श्रीमन महा गणेश महायज्ञ में प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल शामिल हुए है। पावन कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.जहां सियाराम दास जी महराज से आशीर्वाद लिया है वही क्षेत्रवासियों से सौजन्य मुलाकात की है।