हनुमना: हटवा निर्भयनाथ, बिछरहटा और मिसिरिगवा धन उपार्जन केंद्र ब्लैक लिस्ट में, यहाँ नहीं होगी धान की खरीदी
Hanumana, Rewa | Sep 15, 2025 हनुमना तहसील क्षेत्र के हटवा निर्भयनाथ बिछरहटा और मिसिरिगवा धान उपार्जन केंद्र ब्लैक लिस्ट घोषित कर दिए गए हैं आज 15 सितंबर की सायंकाल 5 बजे कलेक्टर संजय कुमार जैन द्वारा आदेश जारी किया गया है।बताया जाता है कि वर्ष 2024-25 में इन तीनों धन उपार्जन केदो में धान की खरीदी की गई थी पर जितनी खरीदी हुई थी उतनी धान इनके द्वारा जमा नहीं की गई थी।