पनागर: बर्तन व्यवसायी से ₹500 में शराब पीने की मांग, पैसे न देने पर बड़े गंज में बदमाश ने किया हमला, मामला दर्ज
घमापुर थाने में पवन मौर्य ने शनिवार शाम 7 बजे रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह अपनी बर्तन की दुकान में बैठा था।उसी समय सरकारी कुआं क्षेत्र में रहने वाला प्रकाश उर्फ चपटा आया और उसने शराब पीने 500 रु की मांग की जब रु देने से मना किया तो उसने गालिया देते हुए दुकान में रखे गंज से उस पर हमला कर घायल कर दिया।जहा रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।