मड़ावरा: साढूमल में असंतुलित होकर ई-रिक्शा पलटा, चालक बाल-बाल बचा
तहसील मड़ावरा के साढूमल गाँव के पास सोमवार को सुवह करीब 8 बजे असन्तुलित होकर ई रिक्सा पलट गया। गनीमत रही कि ई रिक्सा चालक बाल बाल बच गया। बताया गया है कि ई रिक्सा चालक गाँव गाँव जाकर दूध खरीद कर दूधडेरी पर ले जाता था आज भी वह दूध खरीदने जा रहा था कि अचानक से असन्तुलित होकर पलट गया।