हनुमना थाना क्षेत्र के अटरिया स्कूल के समीप दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में देवरा गांव निवासी ददोल प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया।टक्कर इतनी तेज थी युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।मौके पर पहुंची MPRDC एम्बुलेंस से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए हनुमना ले जाया गया।