आष्टा: कार्तिक पूर्णिमा पर महिलाओं ने पार्वती तट पर किया दीपदान, परिवार में सुख-शांति की कामना की, शंकर मंदिर में भी हुई पूजा
Ashta, Sehore | Nov 5, 2025 आष्टा में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज बुधवार शाम 7:00 बजे महिलाओं ने पार्वती तट पर दीपदान किया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे महिला ने पारंपरिक वेशभूषा में पूजा सामग्री के साथ शंकर मंदिर पार्वती तट पर पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की।