थाना सिरसागंज क्षेत्र के कठफोरी में नेशनल हाईवे किनारे बनी सर्विस रोड पर रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे चालक बीच सड़क पर खड़ी कर चला गया। कार चारों ओर से लॉक थी और चालक का कोई पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि टोयोटा कंपनी की यह कार करीब डेढ़ घंटे तक सर्विस रोड पर खड़ी रही, जिसके कारण आवागमन बाधित हुआ।