आदिवासी समुदाय ने ग्राम बिछुआ मॉल में बैठक लेकर, अवैध उत्खनन को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया तहसील केवलारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिछुआ रैयत के ग्राम बिछुआ मॉल में आज दिन मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे करीब क्षेत्र के आदिवासी समुदाय ने बैठक लेकर क्रेशर मालिको द्वारा किए जा रहे ,अवैध उत्खनन में विरोध प्रदर्शन कर,शासन से इनकी लीज समाप्त किए जाने की मां