रामपुरा: गांधीसागर वन अभ्यारण में कुनो से लाई गई मादा चीता 'धीरा' को छोड़ा गया
गांधीसागर वन अभ्यारण में चीता प्रोजेक्ट के तहत बड़ी उपलब्धि दर्ज की गई है। श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क से मादा चीता "धीरा" को बुधवार को यहां शिफ्ट किया गया। करीब 20 सदस्यीय दल सुबह कुनो से रवाना होकर बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे धीरा को गांधीसागर में बने विशेष बाड़े में लेकर पहुंचा। पिंजरे से बाहर आते ही मादा चीता खुले मैदान में दौड़ पड़ी। वन विभाग के अनुसा