#बागपत: बाइक पर "I LOVE MOHMMAD" लिखवाना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
#BaghpatNews #TrafficRules #ChallanNews
बागपत में "I LOVE MOHMMAD" लिखी बाइक का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए राष्ट्र वंदना चौक पर बाइक सवार का चालान काटा। ट्रैफिक नियमों के अनुसार वाहन नंबर प्लेट या बॉडी पर धार्मिक या व्यक्तिगत संदेश लिखना गैरकानूनी है। बाइक सवार ने खुद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि इस तरह के मामलों में आगे भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। #gbntoday #Baghpat #TrafficChallan #ILoveMohmmad #BikeChallan #TrafficRulesI