सोनपुर: एसएसबी ने सोनपुर के राहर दियारा में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, मुफ्त दवाएं भी वितरित की
Sonepur, Saran | Sep 24, 2025 बुधवार को11बजे से सोनपुर प्रखंड के राहर दियारा क्षेत्र में एस पटना द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस कैंप में नागरिको के बीच जागरूकता फैलाने के साथ-साथ मेडिकल टीम द्वारा2000लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और विभिन्न बीमारियों से संबंधित दवा मुफ्त वितरण किया गया।मौके पर समाजसेवी लालबाबू पटेल ,थाना अध्यक्ष राजनंदन