नादौन: लाहड कोटलू में शौचालय के अंदर पहुंचा अजगर प्रजाति का सांप, रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
नादौन के तहत आने वाले लाहड कोटलू में एक परिवार के शौचालय में अजगर प्रजाति का सांप पहुंच गया। जब परिवार की बेटी शौचालय गई तो सांप की फुंकार से डर गई। इसके बाद भागते हुए परिवार को सांप के बारे में बताया गया। गांव के लोग एकत्रित हुए तथा इसका रेस्क्यू कर इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। इस सांप की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।