दुधि: शक्तिनगर की साइबर टीम ने अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुई ₹37,250 आवेदक के मूल खाते में वापस कराई
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के शक्तिनगर बाजार निवासी सन्तोष कुमार पुत्र हरेन्द्र प्रसाद के खाते से 37,250/-रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते मे ट्रांसफर हो गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा साइबर हेल्पलाइन नंम्बर 1930 व साइबर क्राईम पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी थी ।