बयाना: रुदावल में बेकाबू होकर बाइक फिसली, पिता और पुत्र गंभीर घायल, खेरिया मोड के पास हुआ हादसा
बयाना के पास रुदावल थाना क्षेत्र के खोरिया मोड गांव के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिला और पुत्र गंभीर घायल होगए। वे रुदावल से पानी का पम्प रिपेपर करवाकर घर लौट रहे थे, तभी बाइक पर रखा भारी पम्प फिसलकर उन पर गिर गया।