मनकापुर: मनकापुर सीएचसी में मोतियाबिंद के 16 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया
मनकापुर CHC मे मंगलवार 11 बजे मोतियाबिंद के 16 मरीजों का सफल ऑपरेशन शुरू किया गया। नेत्र सर्जन डॉ. अरविंद विश्वकर्मा और OPT ओमप्रकाश ने सर्जरी की। दो वर्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा दी गई माइक्रोस्कोप मशीन होने के बावजूद नेत्र सर्जन न होने से ऑपरेशन रुके थे। अब सर्जरी शुरू होने पर क्षेत्र मे खुशी है। जानकारी CHC अधीक्षक डॉ.ए.एन.सिंह ने दी।