दावथ: परमानपुर चातुर्मास व्रत स्थल पर जीयर स्वामी जी ने कहा, दान न करने वाला व्यक्ति अगले जन्म में दरिद्र होता है
Dawath, Rohtas | Sep 21, 2025 दावथ प्रखंड क्षेत्र के परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल पर रविवार को 06 बजे भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद जब नन्हे से बालक गोकुल में पहुंचे, तब गोकुल में पहुंचने के बाद सुबह में माता यशोदा और नंद बाबा को पुत्र प्राप्ति का समाचार प्राप्त हुआ। जिसके बाद लगातार कई दिनों तक खूब दान पुण्