कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैनपुरी विधिक साक्षरता शिविर व ऑपरेशन जागृति फेस 5 व मिशन शक्ति थाना कुरावली के तहत पुरुष एवं महिला को बाल विवाह व यातायात नियमों व साइबर क्राइम व हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक करने का किया काम।