पथरगामा: पथरगामा बारकोप मोड़ पर सुप्रो और बाइक की टक्कर, बाइक सवार के दोनों हाथ टूटे, हेलमेट से बची जान
पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप मोड़ के समीप मंगलवार को 1:00 बजे दिन में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें सुप्रो गाड़ी एवं बाइक के आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई इस हादसा में बाइक सवार मोहम्मद शाहजाद बसंत राय थाना क्षेत्र के नटटा ग्राम निवासी का दोनों हाथ टूट गए। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भ