जौरा: जौरा शहर में एमएस रोड पर शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा, 2 घंटे तक थाने के सामने डिवाइडर पर रहा
Joura, Morena | Nov 24, 2025 जौरा शहर में एमएस रोड पर एक शराबी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा 2 घंटे तक थाने के सामने डिवाइडर पर पड़ा रहा। जानकारी के अनुसार बता दें कि यह शराबी शराब पीकर रोड पर ड्रामा कर रहा था इसके बाद वहां डिवाइडर पर गहरी नींद में सो गए जिससे उसके हाथ पैर रोड के दोनों तरफ निकल रहे थे और रोड चालू होने की वजह से कभी भी हो सकता था इसके साथ हादसा।