मंदसौर: नवरात्रि में घंटाघर पर गरबे के लिए खानपुरा सत्संग भवन के पीछे युवक-युवतियों द्वारा गरबे का अभ्यास जारी
हर साल राधा कृष्णा ग्रुप के माध्यम से घंटाघर पर भव्य गर्व का आयोजन होता है और 9 दिन तक माता की आराधना की जाती है और हर साल अलग-अलग तरह के गरबे होते हैं जिसको लेकर एक माह पूर्व से ही गरबे को लेकर की प्रैक्टिस शुरू,22 सितंबर से माता रानी की आराधना होगी शुरू युवक और युवती द्वारा दी जाएगी अपने गरबे की प्रस्तुति,