कैलारस: वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर कैलारस में कोली समाज ने निकाला भव्य चल समारोह
कैलारस में 22 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर कोली समाज के द्वारा चल समारोह निकाला। यह चल समारोह कैलारस के PWD रेस्ट हाउस से दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ, जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ शुगर फैक्ट्री पर दोपहर 3 बजे जाकर समाप्त हुआ। चल समारोह में सैकड़ो की संख्या मे युवा, बुजुर्ग, नागरिक शामिल हुए, चल समारोह का जगह-जगह स्वागत लोगो ने किया गया है।