कर्वी: एचवारा पूल पर ऑटो में लगी आग, फायर सर्विस के सहयोग से बहिलपुरवा पुलिस ने बुझाई आग, चालक बाल-बाल बचा
मानिकपुर से कर्वी मुख्य सड़क के गांव एचवारा पुल में पुलिस ने एक बड़ा हादसा होते-होते बचाया है, घटना शनिवार शाम 4:30 बजे का है,जब कर्वी से मानिकपुर की ओर आ रहा ऑटो UP 96 T 7326 के LPG सिलेंडर लीक होने की वजह से ऑटो में आग लग गई। सूचना पर पहुचे थाना प्रभारी बहिलपुरवा सत्यम पति त्रिपाठी ने,ऑटो चालक गामा प्रजापति को बाहर निकाल कर फायर सर्विस के आग पर काबू पाया है।