कुशलगढ़: कुशलगढ़ से अंदेश्वर पार्श्वनाथ अहिंसा पदयात्रा निकाली गई, मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ हुई महा आरती
कुशलगढ़ जैन समाज जन की ओर से आज रविवार को अहिंसा पदयात्रा महोत्सव मनाया इस कार्यक्रम में जैन समाज के कहीं धर्म प्रेमी श्रद्धालु सम्मिलित हुए। मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की गई उसके बाद में 108 दीप प्रज्वलित कर महा आरती आयोजन किया