मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के राजाडीह के समीप एनएच 527 सी पर शनिवार दोपहर करीब तीन बजे में तेज रफ्तार बाइक करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने कटरा सीएचसी में भर्ती कराया।