उनियारा: विधायक राजेंद्र गुर्जर ने उनियारा के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से की मुलाकात
Uniara, Tonk | Nov 23, 2025 उनियारा उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहकर देवली -उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने आमजन से मुलाकात की। रविवार को शाम 7 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार विधायक राजेंद्र गुर्जर ने ककोड़, देवरी थला आदि स्थानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शौक संतप्त परिवारों में भी पंहुचकर सांत्वना दी।