आज़मगढ़ ज़िले के दीदारगंज थाने पर एक पीड़ित द्वारा सूचना दी गई की गन्ना प्रबंध समिति वहाँ ठेकेदार द्वारा एक का हस्ताक्षर हुआ था जिसमें ठेकेदार को गन्ना ले जाना था लेकिन गन्ना न ले जिससे किसानों की पर्चियां हाल हुई साथ ही किसानों का गन्ना सूख गया सूचना के आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया इस बात की जानकारी आज रविवार को 5 बजे हुई पुलिस मामले की जाँच में जुटी है