मैहर: नेशनल हाइवे 30 से जुड़ने वाला लिंक रोड जर्जर, तालाब में तब्दील होने से बाधित हुआ आवागमन
रामपथगमन मार्ग के साथ बरही मार्ग को नेशनल हाइवे 30 से जोड़ने वाला लिंक रोड पूरी तरह से उखड़ने के साथ अब तालाब के रूप में तब्दील हो चुका है।जहां जमकर जल भराव होने से क्षेत्र के लोग हादसों का शिकार हो रहे है। टोल नाका तो वसूला जा रहा है लेकिन जर्जर मार्ग को नही बनाया जा रहा है।जिस पवन दुबे ने जल सत्याग्रह कर जताया अपनी ओर से विरोध।