सीहोर: जिले के ग्राम कुलास खुर्द, चंदेरी के किसानों ने बीमा राशि सर्वे के लिए सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत
Sehore, Sehore | Sep 22, 2025 सीहोर: जिले के ग्राम कुलास खुर्द, चंदेरी के किसानों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। कुलास खुर्द, चंदेरी के एक दर्जन से अधिक किसानों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किए जाने का मामला आया है। किसानों के द्वारा बीमा राशि सर्वे की मांग की गई है किसानों ने बताया कि लंबे समय से बीमा राशि और सर्वे की मांग कर रहे थे कोई ध्यान नहीं दिया तो शिकायत दर्ज कराई है।