सांगानेर: छोटी काशी गुलाबी नगरी में वैशाली नगर स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में चतुर्थ रक्तदान महोत्सव का आयोजन
छोटी काशी गुलाबी नगरी में रविवार को वैशाली नगर स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में चतुर्थ रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। शौर्य फाउंडेशन की ओर से यह चौथा रक्तदान शिविर था, इसमें 2256 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दौरान निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगो ने निशुल्क ईसीजी,ब्लड शुगर, बीपी सहित कई जांचे करवाई।