नारायणपुर: नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर ग्राम मंडाली में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत, एक मासूम घायल, उपचार जारी
नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग पर स्थित मंडाली गांव के पास आज दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायलों को ग्रामीणों की मदद से ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपचार जारी है।