जयपुर: बड़ी चोरी से हड़कंप, 45 किलो चांदी, 150 ग्राम सोना, ₹10,000 नगद व कीमती सामान गायब
29 जनवरी दिनगुरुवार दोपहर 3:30 बजे हॉस्पिटल रोड स्थित अजमेर ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात चोरों ने दिया घटना को अंजाम 45 किलो चांदी 150 ग्राम सोना चोरी ₹10,000 नगद व कीमती सामान व करीब डेढ़ से 2 करोड रुपए के नुकसान का अनुमान। चोरों ने पीछे की ओर से शटर तोड़कर जालीदार गेट के तले काटे और कांच तोड़कर दुकान में की सेंधमारी सीसीटीवी फुटेज में कैद।