वृंदा पंचायत के चरका टांगर जाम टोली में खड़िया विकास समिति के तत्वाधान में खड़िया विकास समिति के सदस्य सुदेश खड़िया के अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से गुमला जिला के हाई स्कूल एवं प्लस टू में खड़िया भाषा की पढ़ाई और वन भोज सह मिलन समारोह 2026 पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। लोगों ने कहा भाषा, संस्कृति आदिवासियों की पहचान है।