गांगपुर गांव के एक मजदूर की मौत जम्मू कश्मीर में हो गई। मृतक गांव के बुधन साव के पुत्र दिलचंद साव (36) बताया जा रहा है। दिलचंद साव जम्मू कश्मीर में मजदूरी का कार्य करता था। बताया गया कि 15 दिन पूर्व डिलचंद साव का ब्रेन हेमरेज हो गया था, जिसका इलाज जम्मू कश्मीर में ही किया जा रहा था। इलाज के दौरान 5 जनवरी को दिलचंद ने अंतिम सांस लिया। मृतक का शव बुधवार को गा