ऊना: जिला में यातायात नियम तोड़ने पर पुलिस ने काटे 541 वाहनों के चालान, वसूला ₹72,900 का जुर्माना
एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि विशेष अभियान के तहत जिला में 541 वाहनों के चालान किए गए। इनमें से 119 मामलों का मौके पर निपटारा कर 72,900 रुपये जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 12 व्यक्तियों के चालान हुए और 1,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही।