मढ़ौरा: तरैया के डीह छपिया गांव में पानी के मोटर से करंट लगने से बच्चे की मौत
Marhaura, Saran | Sep 15, 2025 मशरक सीएचसी में इलाज के लिए लाए गए बच्चे को चिकित्सक ने सोमवार की सुबह 10 बजें के लगभग मृत घोषित कर दिया। मृतक तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी सत्यनारायण राम का 3 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार हैं। परिजनों ने बताया कि पानी के मोटर से करेंट लगने से अचेत हो गया जिसे सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मृत घोषित करते ह