ऊना: सांसद अनुराग ठाकुर बोले, कांग्रेस केवल पाकिस्तान से होती है तारीफ, अपने ही सैनिकों से मांगती है सबूत
सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत का दुश्मन केवल कांग्रेस की तारीफ करता है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और खेल मैदान में भी जीत शहीदों को समर्पित की गई। ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सबूत मांगकर पाकिस्तान का समर्थन करती है।