धनारी थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर पीपलवाला निवासी डालचंद के गांव में ही दो मकान आसपास हैं। डालचंद और परिवार के लोग एक मकान में सो रहे थे। जबकि दूसरे मकान का ताला लगा हुआ था। सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे अज्ञात चोर बंद मकान के ताले तोड़कर घर में दाखिल हो गए और कमरे में रखे बक्से से सोने चांदी के जेवरात, तीन गैस सिलेंडर किया चोरी ।