पातेपुर: पातेपुर के बाजीतपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने 5 दुकानों में लगाई आग, मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव में बीते रविवार की सुबह असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने के मामले में तीन दुकानदारों ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब SHO ने बताया कि दुकान में आग लगने के मामले में तीन आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।