महाराजगंज: शिवगढ़ क्षेत्र में निजी स्कूल के सामने पीडब्ल्यूडी विभाग से आवागमन का रास्ता बहाल करने की ग्रामीणों ने की मांग
1 दिसंबर सोमवार दोपहर 3:00 एक निजी विद्यालय के सामने टूटी पुलिया व रास्ता खराब होने के चलते आए दिन निकलने वाले वाहन फस जाते हैं। तथा कई दुर्घटनाएं भी उक्त स्थान पर हो चुकी हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी आने-जाने में समस्याएं हो रही हैं।जिसको लेकर आसपास तथा ग्रामीणों के द्वारा रास्ते का डामरीकरण कराकर रास्ता सुलभ कराने की मांग की गई है।