संडीला: कछौना के ग्राम कोडरी माजरा लोन्हारा में धान कूटने वाली मशीन में फंसी महिला घायल हुई
पीड़िता निर्मला के पति देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी निर्मला गांव में एक व्यक्ति की धान कूटने वाली मशीन पर धान कूटने गई थीं। इसी दौरान उनकी साड़ी मशीन में फंस गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं, पति का आरोप है कि मशीन मालिक ने पहले इलाज का खर्च उठाने का वादा किया था, लेकिन अब वह इससे मुकर गया है।