छपारा: छपारा के भौरगढ़ गांव में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत, जांच कर रही है छपारा पुलिस
Chhapara, Seoni | Oct 23, 2025 छपरा के भौरगढ़ गांव में सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत. जांच में जुटी छपारा पुलिस. आज दिन बुधवार 23 अक्टूबर को सांप के काटने से तबीयत बिगड़ने पर भौररगढ़ निवासी सुखलाल उईके को दोपहर 12:00 छपारा अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया . फिलहाल इस घटना पर छपारा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है