सांगोद: कैथून-धरनावदा स्टेट हाईवे पर सड़क की स्थिति जर्जर, टोल माफ करने या सड़क निर्माण की मांग की गई
Sangod, Kota | Sep 15, 2025 सांगोद. बपावर के बीच कैथून धरनावदा स्टेट हाईवे की जर्जर स्थिति से राहगीर परेशान व वाहन चालक जख्मी हो रहे है। बपावर निवासियों ने सोमवार को दोपहर 12बजे बताया, सड़क पर जगह-जगह गड्ढे एवं गिट्टी से परेशान राहगीर आए दिन ज़ख्मी हो रहे है, कैथून धरनावद स्टेट हाईवे पर तीन जगह टोल व सांगोद से बपावर के बीच होने के बावजूद भी सड़क की स्थिति जर्जर बनी है।