चांडिल: एनएच 33, जयदा के पास कार अनियंत्रित होकर पलटी, कोई हताहत नहीं
चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 जयदा के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पालटी हो गए।घटना रविवार शाम 4 बजे की है।हालांकि कार सवार दो युवक थे,किसी तरह की नुकसान नहीं हुआ है।सूचना पर पुलिस पहुंचे तथा दुर्घटना होने की जानकारी लिया।जानकारी के अनुसार कार सवार दो युवक चांडिल डेम से टाटा की ओर जा रहें थे।उसी दौरन जयदा के समीप कार अनियंत्रित होकर पालटी हो गया।