चिड़गांव: घरटून गांव में आज ग्रामीणों ने भादो मेले को बड़ी धूमधाम से मनाया
चडगांव तहसील के घरटून गांव में आज शुक्रवार को 5:23 के आसपास ग्रामीण के द्वारा हर वर्ष की भांति लगने वाले भादो मेंले को इस वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जैसे कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वही इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा मेंले का भव्य आयोजन भी किया। वही चढ़गांव तहसील में लगने वाले अंतिम भादो मेंले का यहां से समापन समारोह हुआ।